| नमस्कार, आज गुरुवार है. खबरों के लिहाज से आज का दिन का काफी हलचल भरा रहने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम के इस दौरे को लेकर वाराणसी में चाक-चौबंद सुरक्षा तैयारियां की गई हैं. इससे जुड़ी तमाम जानकारियां हम आपको देंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. आज की दूसरी बड़ी हलचल चंडीगढ़ में हैं. जहां पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान दूसरी बार वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं. भगवंत मान की होने वाली पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं. इस शादी के लिए एक छोटा सा समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें चुनिंदा लोगों को न्यौता दिया गया है. इस शादी से जुड़ी तमाम खबरें और तस्वीरें हम आपको देते रहेंगे. आप हमारे साथ बने रहिए. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से देवी काली पर दिये गये बयान से पैदा हुआ विवाद थम नहीं रहा है. महुआ मोइत्रा के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर केस दर्ज हुआ है. लेकिन वे अपने बयान पर कायम हैं. महुआ मोइत्रा ने कहा है कि वे केस से नहीं डरने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि जितनी FIR दर्ज करवानी है, करवा ली जाए. इन सभी का जवाब वे कोर्ट में देंगी. इस खबर से जुड़ी सारी अपडेट हम आपको बताते रहेंगे. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने चार दिग्गजों को मनोनीत किया है. इनमें मशहूर धावक पीटी उषा, संगीतकार इलैयाराजा, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र हेगड़े और स्क्रिप्ट राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद शामिल हैं. इन चारों दिग्गजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. इसके अलावा मु्ख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति ईरानी को देश का नया अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नियुक्त किया है. वहीं इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है. आज टीम इंडिया के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. धोनी की जिंदगी में क्या रहा है खास? आज धोनी क्या करने वाले हैं ये हम आपको बताएंगे, आप हमारे साथ बने रहिए. |