नमस्कार, आज शुक्रवार है और खबरों के लिहाज से बड़ा दिन है. गुरुवार रात राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. ट्रेनिंग के दौरान हुए इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए. इससे जुड़ी खबरों पर आज हमारी नजरें रहेंगी. आज से बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स भी शुरू हो रहे हैं. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे. इसमें 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे. इसमें भारत की ओर से 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पिछली बार जब 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेल आयोजित हुआ था, तब भारत ने कुल 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक जीते थे. इसके साथ-साथ संसद में माहौल आज भी गर्म रह सकता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करके कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी घिर गए हैं. उनपर मध्य प्रदेश में FIR भी दर्ज हो गई है. दूसरी तरफ सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच हुई नोकझोंक भी तूल पकड़ती जा रही है. इस मामले में कांग्रेस, बीजेपी लगातार अपना-अपना पक्ष रख रही है. आज पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे पर भी नजर रहेगी. यहां वह भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज को लॉन्च करेंगे. आज से यूपी के चित्रकूट में बीजेपी की एक बड़ी मीटिंग भी होनी है. तीन दिन चलने वाली यह मीटिंग 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है. ईडी के एक्शन पर उठ रहे सवालों के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में ईडी से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई होनी है. यह अर्जी ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के एक्सटेंशन के खिलाफ है. इसके साथ-साथ बंगाल से जुड़ी हलचल पर भी हमारी नजरें रहेंगी. वहां गुरुवार को ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है और TMC पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया है. पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट पर कल ईडी ने छापा मारा था. ईडी का एक्शन आज भी जारी रह सकता है. |