नमस्कार, आज बुधवार के दिन देश-विदेश के बड़े घटनाक्रमों पर हमारी नजरें रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. कल विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी को हिरासत में भी लिया गया था. इसके अलावा आज ताशकंद में भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात भी होनी है. जयशंकर-वांग ई की यह मुलाकात वैसे अफगानिस्तान के मुद्दे पर होगी. लेकिन इसमें LAC विवाद पर भी चर्चा हो सकती है. आज भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच भी है. भारत यह सीरीज 2-0 से पहले ही जीत चुका है. इसके अलावा बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले पर भी हमारी नजरें रहेंगी. आज इस मामले में टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से ईडी पूछताछ करेगी. इस मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. अर्पिता के घर से करीब 20 करोड़ रुपये कैश मिला था. आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी के सामने भी पेश होना है. वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट बुधवार को उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. मंगलवार को कुछ खबरें चर्चा में रहीं, जिनपर आज बुधवार को भी हमारी नजरें रहेंगी. जैसे, मेघालय में सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक गिरफ्तार हो चुका है. बीजेपी नेता को यूपी के हापुड़ से पकड़ा गया है. अब मेघालय पुलिस बर्नार्ड को लेकर आएगी. इस मामले में 73 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. आरोप है कि BJP नेता के फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चलता था. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल है. वहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को झटका लगा है. उनके बेटे हमजा शहबाज को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के सीएम की कुर्सी से उतार दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया है कि पंजाब के नए सीएम परवेज इलाही होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजारी के फैसले को गैरकानूनी बताते हुए यह फैसला दिया. |