नमस्कार, आज दिन शनिवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर मामले की सुनवाई है. महाराष्ट्र में नई सरकार की कैबिनेट की बैठक होगी. आज से दिल्ली नगर निगम में एकीकृत टैक्स सिस्टम शुरू हो जाएगा. उत्तराखंड के भीमताल में हरेला मेले की शुरुआत होगी. केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में अपनी पार्टी के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. रामदास अठावले ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ग्रुप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन साल के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद ये बात कही. अठावले ने बताया कि आरपीआई की बैठक में देशभर से 600 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा उनकी पार्टी, एनडीए का हिस्सा है, इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र में आरपीआई के लिए एक मंत्री पद की मांग की है. हालांकि उनकी पार्टी का राज्य में एक भी विधायक नहीं है. अठावले ने महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी का स्वागत किया और आरे कॉलोनी क्षेत्र में मुंबई मेट्रो कार शेड बनाने के निर्णय का समर्थन किया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद ने जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक की पहचान अपहरणकर्ता के तौर पर की है. 1989 में हुए अपहरण कांड की सुनवाई के मामले में पहली बार रूबिया सईद कोर्ट के सामने पेश हुई थीं. अदालत में रुबिया ने बताया कि 1989 में यासीन मलिक और तीन लोगों के साथ मिलकर उनका अपहरण किया था. बता दें कि इस अपहण की खबर से पूरे देश में हड़कंप में मच गया था. रूबिया को छुड़ाने के लिए उस समय 5 दुर्दांत आतंकवादियों को बदले में रिहा करना पड़ा था. 1990 से इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में रूबिया को गवाह बनाया था. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा का सुंदरकांड का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. शुक्रवार सुबह से लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया था. शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल में शुक्रवार शाम सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया था. पुलिस ने लालबाग में उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर लिया है. वहीं हिंदू समाज पार्टी के कुछ लोग सुंदरकांड का पाठ करने के लिए लुलु मॉल पहुंचे. पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है. सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि मॉल में नमाज होती है तो फिर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं हो सकता है. दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसारने लगा है. कुछ महीनों पहले जो स्थिति कंट्रोल में लग रही थी, एक बार फिर मामले भी ज्यादा आ रहे हैं और मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो गया है. इन बदलते ट्रेंड को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी है. नई लहरों को लेकर सावधान कर दिया गया है. WHO की चीफ सांइटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि हमें अब कोरोना की और नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए. जो भी नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं, सभी का रूप अलग है, वो ज्यादा तेजी से फैलने वाले दिख रहे हैं. जितने ज्यादा मामले बढ़ेंगे, अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जाएगी. इन बदलती स्थितियों के लिए हर देश को अपने पास एक एक्शन प्लान तैयार रखना होगा. बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में ATS ने गुरुवार को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग इलाके में स्थित नाज मंजिल में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इसी चार मंजिला नाज मंजिल में एसडीपीआई का कार्यालय है. एटीएस को यहां सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) जॉइन करने से संबंधित एक इश्तेहार चस्पा मिला. जानकारी के अनुसार, मतलूब अहमद दानिश नाम का आरोपी फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी का रहने वाला है. साल 2016 में गजवा हिंद नाम का ग्रुप बनाया था, जिसका यह ग्रुप एडमिन है. गजवा-ए-हिंद कट्टरपंथी संगठन तहरीके लब्बैक पाकिस्तान से जुड़ा है. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |