| नमस्कार, भारतीय मूल के ऋषि सुनक एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उधर, श्रीलंका में हालात बदतर होते जा रहा है और कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने देश में कर्फ्यू लगा दिया है. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के जासूसी वाले दावों के बाद भारत में सियासत तेज हो गई है और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पीएम मोदी आज I2U2 लीडर्स समित में वर्चुअली भाग लेंगे. आज गुरुवार है और खबरों के लिहाज से अहम है. हम आपको सभी खबरों से रूबरू कराते रहेंगे. ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है. वो पीएम पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं. प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक ने शानदार बढ़त बनाई है. बुधवार को एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में सुनक को 25 फीसदी वोट मिले हैं और वे टॉप पर हैं. दूसरे नंबर पर पेन्नी मॉर्डान्ट हैं, जिन्हें 19 फीसदी वोट मिला है. लिज ट्रॉस को 14 फीसदी वोट मिला है. केमी बेडेनोक को 11 प्रतिशत वोट मिले हैं, टॉम टुजैन्ट 10 फीसदी वोट लेकर 5वें नंबर पर हैं. जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9 फीसदी वोट लेकर छठे नंबर पर हैं. श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को दिनभर प्रदर्शनकारियों का सड़क से संसद तक हंगामा चलता रहा. प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हिंसक झड़प, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आती रहीं. सुबह जब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे एक सैन्य विमान से मालदीव भाग गए तो उसके कुछ ही देर बाद श्रीलंका में आपातकाल घोषित कर दिया गया. देश में सबसे खराब आर्थिक हालात के बीच राष्ट्रपति के ऐसे देश छोड़ने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर धावा बोल दिया. श्रीलंका में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार तड़के मालदीव में शरण ली. इससे मालदीव के लोगों में गुस्सा है और वे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल नई सरकार द्वारा गिरफ्तारी की संभावना से बचने के लिए उन्होंने देश छोड़ दिया था. उससे पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया, जिसका विरोध होने लगा था. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपक्षे ने जनता के विरोध प्रदर्शन के डर से सिंगापुर जाने के लिए मालदीव सरकार से प्राइवेट जेट की मांग की. गोटाबाया राजपक्षे अभी भी मालदीव में हैं. वे आज देर रात सिंगापुर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने फ्लाइट छोड़ दी और प्राइवेट जेट की मांग के बाद रुके हुए हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के जासूसी वाले दावों के बाद भारत में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने खुद सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने न तो उसे कभी बुलाया है और न ही उससे मुलाकात की है. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि आज और कल मेरे खिलाफ मीडिया के एक सेक्शन में झूठ का पुलिंदा चलाया जा रहा है. इसमें बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता शामिल हैं. जबकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. |