नमस्कार, आज शुक्रवार का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट समिट का उद्घाटन करेंगे. कश्मीरी पंडितों ने आज से सामूहिक पलायन का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री अमित शाह समीक्षा करेंगे. कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली कोर्ट से फैसला आ सकता है. केंद्रीय खेल मंत्री राष्ट्रीय खेल संघ की मान्यता के खत्म होने के मुद्दे को लेकर चल रहे मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में पेश होंगे. लखनऊ में आजम खान के खिलाफ चल रहे दो बर्थ सर्टिफिकेट मामले में सुनवाई होगी. पंजाब में ही हुई हाल में गैंगवार की घटनाओं पर राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उत्तराखंड, ओडिशा और केरल में विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती होगी. झारखंड हाईकोर्ट सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ दी गई एक जनहित याचिका पर फैसला सुना सकता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौख पहुंचेंगे. उनके साथ पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. 32 साल बाद युद्धपोत आईएनएस निशंक और आईएनएस अक्षय की सेवाएं आज से समाप्त हो जाएंगी. वहीं पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने महंगाई और बिजली कटौती के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर में आम लोगों पर आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार की देर शाम बडगाम में ईंट भट्ठे में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों पर हमला हुआ, जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल है. घायल मजदूर का इलाज श्रीनगर के SMHS अस्पताल में जारी है. आतंकियों ने मजदूरों पर अटैक बडगाम के मगरेपोरा चडूरा इलाके में किया. हमले में जान गंवाने वाले मजदूर का नाम दिलखुश बताया जा रहा है. वह बिहार का रहने वाला था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में गैर कश्मीरी या हिंदू नागरिकों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा बाकी कोई सीनियर लीडर मौजूद नहीं दिखा. बता दें कि हार्दिक पटेल ने पिछले ही महीने कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. उनको गुजरात प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन हार्दिक का आरोप था कि उनको काम की आजादी और अधिकार नहीं थे. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम के तरीके पर कई बार सवाल खड़े किये थे. पंजाब में सिंगर सिद्धू मेसूवाला की हत्या के बाद उनकी सरक्षा को हटाए जाना बड़ा मुद्दा बन गया है. उनकी हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा वापस ली थी. लेकिन अब कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को फटकार पड़ी है. इस बात पर भी नाराजगी जताई गई है कि सुरक्षा वापस लेने वाली लिस्ट लीक कर दी गई. अभी के लिए कोर्ट ने 424 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करने का फैसला किया है. 7 जून से उन सभी की सुरक्षा फिर बहाल हो जाएगी. बिहार में लंबे समय से चले आ रहे जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कैबिनेट की मुहर लग गई. गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव अमीर सुहानी ने कहा कि बिहार सरकार अपने संसाधन से जनगणना कराएगी. आज हुई कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. आज सबसे ज्यादा मुहर लगने वाले एजेंडे में जाति आधारित मुद्दा टॉप पर था, जिसे कैबिनेट ने सर्व सहमति से पारित कर दिया. इसके अलावा महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया गया. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |