नमस्कार, आज दिन मंगलवार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज फिर पेशी है. कांग्रेस के नेता आज फिर राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च कर सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में उनके साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. लालू प्रसाद यादव से जुड़े पासपोर्ट केस मामले की सुनवाई होगी. सलाखों के पीछे चल रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए सोमवार का दिन भी काफी भारी रहा. उनके दिन की शुरुआत ही ईडी दफ्तर से हुई और समापन भी. कांग्रेस नेता से करीब 10 घंटे तक ईडी ने सवाल-जवाब किए. नेशनल हेराल्ड केस में उनसे कई तरह से सवाल पूछे गए. बीच में एक लंच ब्रेक भी दिया गया जब वे सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल गए. इसी मामले में राहुल गांधी आज फिर ईडी के सामने हाजिर होंगे. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के 'मास्टरमाइंड' मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप का दो मंजिला मकान रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था. जावेद की बेटी ने इस कार्रवाई को गलत बताया है. तो वहीं जावेद पंप की पत्नी ने हाई कोर्ट में पिटीशन दाखिल कर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. जावेद की पत्नी का कहना है कि घर उनके नाम पर था, उनके पति जावेद के नाम पर नहीं. दूसरी तरफ विकास प्राधिकरण इस मकान को उसकी तरफ से नक्शा न पास कराने के कारण अवैध बता रहा है. दिल्ली में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने की दर में भारी उछाल देखने को मिली. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.06% हो गई है जबकि एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 4% से ऊपर थी. लोगों को संक्रमित करने की दर चिंताजनक है. हैरानी की बात यह है कि एक दिन में 8700 कोविड टेस्ट होने के बावजूद यह उछाले देखने को मिली है. वाराणसी में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. ऐसे में काशी विश्वनाथ के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं. आसमान से बरसते अंगारे और तवे सी तपती जमीन लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है. आलम ये है कि पिछले 2 दिनों में काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए आने वाले 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की गर्मी की वजह से तबीयत खराब हो गई है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों को लेकर अब विरोध के सुर फिलिस्तीन से सुनाई दे रहे हैं. बीजेपी नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणियों के विरोध में यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर 10 जून को रैली हुई. द मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अक्सा मस्जिद में रैली के दौरान फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया.उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए सक्षम सेना है. |