| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन रविवार है. नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए समन को लेकर आज कांग्रेस देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर विशाखापत्तनम में बीजेपी की बैठक को संबोधित कर सकते हैं. आज आम आदमी पार्टी गुजरात में नए संगठन का ऐलान करेगी. हरियाणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 'बेंचमार्किंग बेस्ट प्रैक्टिस' नाम से आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. जेनेवा में डब्लूटीओ की 12वीं मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. अभिनेता आमिर खान पंचकूला में आयोजित 'खेलो इंडिया' खेल महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं. जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को यूपी समेत तीन राज्यों में हिंसा भड़कने की घटना से सरकार अलर्ट मोड पर है. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. यूपी में हिंसा के मामलों में 9 जिले में 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें 255 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा हिंसा में 53 आरोपियों को 14 दिन की जेल भेजा गया है. मुर्शिदाबाद हिंसा में भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी तरह, झारखंड में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. सड़कों पर निकलने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है. उनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है लेकिन आगे जांच के बाद नई धाराएं जुड़ सकती हैं. हालांकि, अब तक की जांच में किसी भी राजनीतिक दल या संगठन का नाम इस मामले में सामने नहीं आया है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने जामा मस्जिद में प्रदर्शन के मामले में बताया कि हमने इस मामले में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है क्योंकि बिना इजाजत के प्रदर्शन हुए. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए 'क्रॉस वोटिंग' की थी. कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी और उसके सहयोगी दल जेजेपी का समर्थन हासिल था. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाने के साथ-साथ पार्टी से निलंबित करने की तैयारी में है. इसके अलावा विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा. बिहार में इन दिनों सियासी चर्चा का बाजार गरम है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. इसकी चर्चा उस वक्त और तेज हो गई, जब नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार ने बयान दिया कि नीतीश कुमार योग्य हैं और उनके अंदर राष्ट्रपति बनने की सारी क्वालिटी मौजूद है. अगर उन्हें मौका मिलेगा तो क्यों नहीं बनेंगे. इस बयान को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि ललन सिंह ने इन सारी अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं. और जो बातें चल रही है वो सही नहीं है. नीतीश कुमार न तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ना ही राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. सियासत में समीकरण बदलते रहते हैं. बदलते समीकरणों में काफी कुछ बदल जाता है. किसी को सवारी मिल जाती है तो कोई पैदल हो जाता है. सवारी सत्ता की सुनने को मिलती थी लेकिन अब एक पार्टी को बदले समीकरणों के बीच कार से हाथ धोना पड़ा है. बात हो रही है कभी समाजवादी पार्टी की गठबंधन सहयोगी रहे महान दल की. महान दल ने सपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया तो जवाब में सपा ने केशव देव मौर्य को दी गई फॉर्च्यूनर कार वापस मांग ली है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी ये कार सपा को लौटा दी है. सपा की ओर से उदयवीर सिंह ने केशव देव मौर्य से फॉर्च्यूनर कार वापस करने के लिए कहा था. केशव देव मौर्य की उदयवीर सिंह के साथ हुई वॉट्सएप चैट भी सामने आई है. टॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर है. सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गारिमेला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. हालांकि, मौत के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. बंजारा हिल्स स्थित अपार्टमेंट में प्रत्युषा मृत पाई गई हैं. उनके कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की एक बोतल मिली है. माना जा रहा है कि प्रत्युषा ने कार्बन मोनोऑक्साइड कन्ज्यूम की थी. स्टीम के साथ उन्होंने वह लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्युषा ने बाथरूम में कोयला और स्टीम ली थी, जो मौत का कारण हो सकता है. पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. प्रत्युषा के परिवार और दोस्तों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कहा जा रहा है कि प्रत्युषा डिप्रेशन से गुजर रही थीं. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here