| नमस्कार, आज दिन मंगलवार है. बात करें आज की बड़ी खबरों की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला से किसान सम्मान निधि जारी करेंगे साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की अदालत में पेश हो सकते हैं. राज्यसभा की 57 सीटों के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. ओडिशा के ब्रजराजनगर, त्रिक्करा, और उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा के उपचुनाव को लेकर वोटिंग है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे. महाराष्ट्र में पेट्रोलपंप मालिकों ने बंदी का ऐलान किया है. नासिक में आयोजित धर्म संसद में हनुमान के जन्मस्थान को निर्धारित करने के लिए बहस होगी. ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर का वीडियो सामने आ गया है. आजतक के पास ये वीडियो मौजूद है. सर्वे के दौरान बनाए गए वीडियो में दिख रहा है कि वुजूखाने में पानी कम कराने के बाद शिवलिंग जैसी आकृति दिखी. आकृति दिखने के बाद उसका वीडियो बनाया गया फिर उस आकृति की नाप-जोख की गई. हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग होने का दावा कर रहा, वहीं मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. कमीशन की रिपोर्ट में जिन-जिन चीजों का दावा किया गया था, वो सभी बातें वीडियो में दिख रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच में फंसे समीर वानखेड़े की खूब किरकिरी हो रही थी. इस मामले में किरकिरी के बाद समीर वानखेड़े की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से विदाई हो गई है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर मुंबई रहे समीर वानखेड़े को अब चेन्नई डीजी टैक्सपेयर सर्विस डायरेक्टरेट भेज दिया गया है. तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है. वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. रविवार को पंजाब के मानसा में हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार मंथन ने कांग्रेस और JMM के बीच दूरियां पैदा कर दी हैं. कांग्रेस का पूरा प्रयास था कि इस बार राज्यसभा में झारखंड से उनका उम्मीदवार जाए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी उनका समर्थन कर दे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की. लंबी मीटिंग हुई, लेकिन फिर भी अंत में कांग्रेस के हाथ खाली रह गए और एक बार फिर झारखंड से JMM का उम्मीदवार खड़ा होने जा रहा है. पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि महुआ माजी उनकी राज्यसभा उम्मीदवार होने जा रही हैं. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |