| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन सोमवार है. हनुमान चालीसा विवाद में जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत पर आज फैसला आ सकता है. पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं. वो इस दौरान जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत अर्जी पर आज ईडी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी. मध्य प्रदेश के खरगोन में आज और कल यानी 3 मई तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये फैसला अक्षय तृतीया और ईद को देखते हुए लिया गया है. जीएसटी को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से गठित मंत्री समूह की बैठक होनी है. इस बैठक में कैसिनो, रेस कोर्स और ऑनलाइन गेमिंग को जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा होगी. महाराष्ट्र में रविवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अलग-अलग रैलियां कर सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा हुआ है. लाउडस्पीकर की लड़ाई में राज ठाकरे मुखर हो गए हैं. लिहाजा मनसे चीफ रविवार को औरंगाबाद में रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी की रैली को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. मुझे समझ में नहीं आया कि इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है. रैली में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि मेरी जनसभाओं से सरकार बौखला गई है. इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद का भी जिक्र किया. रैली में राज ठाकरे ने कहा कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे. मुंबई में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. फडणवीस ने कहा कि आप महाराष्ट्र नहीं हैं, आप हिंदुत्व नहीं हैं. आपके लोगों के भ्रष्टाचार के कारण महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है. सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि हमसे पूछा जा रहा है कि जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तो आप कहां थे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई तब वह अयोध्या में थे. उन्होंने कहा कि मैं वहां 18 दिन तक जेल में रहा, लेकिन अयोध्या में शिवसेना का कोई नेता नहीं था. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले सामने आए. हालांकि, इस दौरान राहत वाली बात ये रही कि किसी भी की मौत नहीं हुई. पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. यूपी में इस समय कुल 1,587 एक्टिव केस हैं. इनमें से 99 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं. सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. पिछले दो हफ्तों से एनसीआर के जिले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में केस तेजी से केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 269 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केसों की पुष्टि हुई. इन चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक गुप्त और विशेष सूचना के आधार पर कुलगाम पुलिस और 34 राष्ट्रीय रायफल ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जो अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था. "हाइब्रिड" शब्द का इस्तेमाल वैसे आतंकियों के लिए किया जाता है जिनका कहीं नाम नहीं होता है, लेकिन ये बेहद कट्टरपंथी होते हैं और किसी आतंकी हमले को अंजाम देकर या उसमें मदद करके फिर नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं. स्पाइसजेट के एक यात्री विमान ने रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी. विमान दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट तक पहुंच भी गया. ये यात्री विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने ही वाला था कि खराब मौसम के कारण तूफान में फंस गया. पायलट विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक ये विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंस गया. लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा विमान एक पल को हवा में ही रुक सा गया. विमान के तूफान में फंसने के बाद उसके केबिन का सामान गिरने लगा और इसकी वजह से विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए. स्पाइसजेट ने हादसे पर दुख जताया है.फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. शुक्रिया...। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here