| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज रविवार है यानी छुट्टी का दिन है. लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ी गहमागहमी रहेगी. लाउडस्पीकर के खिलाफ मोर्चा खोल चुके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे औरंगाबाद में रैली को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर गुजरात में अपनी पैठ बढ़ाने में लगी आम आदमी पार्टी के संयोजक भरूच में भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक छोटू वासवा के साथ एक संयुक्त रैली में हिस्सा लेंगे. वहीं अर्थशास्त्री सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. आज से पूर्वांचल एक्सप्रेस पर टोल टैक्स शुरू हो जाएगा. बहुत दिनों बाद शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधने के बजाए यूपी सरकार को घेरा है. दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा कि सरकारें लक्ष्मण रेखा पार न करें तो सुप्रीम कोर्ट कभी उनके रास्ते में न आए. मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बार फिर 2 और 3 मई को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने कहा कि हमें 'लक्ष्मण रेखा' का ध्यान रखना चाहिए. कोई भी काम अगर कानून के अनुसार हो तो न्यायपालिका कभी भी शासन के रास्ते में नहीं आएगी. यदि नगर पालिकाएं, ग्राम पंचायतें कर्तव्यों का पालन करती हैं और पुलिस ठीक से जांच करती है. अवैध हिरासत में टॉर्चर खत्म हो जाता है तो लोग अदालतों की ओर रुख नहीं करेंगे. नवनीत राणा और रवि राणा की जमानत अर्जी पर शनिवार सुनवाई हुई थी. कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों की दलीलों को सुना गया और अब सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि कोर्ट शनिवार को ही जमानत पर फैसला देगा, लेकिन अब सोमवार को राणा दंपति की किस्मत तय होगी. राणा के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह केस बिना बात का है. राणा दंपति चुने हुए नेता (सांसद और विधायक) हैं और कहीं नहीं भागेंगे, इसलिए उनकी आजादी उनसे नहीं छीनी जानी चाहिए.वकील ने कहा था कि पुलिस ने भी उनकी कस्टडी नहीं मांगी है, जिसकी वजह से वे अबतक न्यायिक हिरासत में हैं. दोनों की 8 साल की बेटी है. दोनों पर कुछ शर्तें लगाई जा सकती हैं लेकिन उनको आजाद किया जाना चाहिए देश में तो कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने ही लगे हैं, राजधानी दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक दिखाई पड़ रही है. पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1520 कोरोना मामले सामने आ गए हैं. संक्रमण दर भी राजधानी में पांच फीसदी से ऊपर चला गया है. एक शख्स की मौत भी हुई है. मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो गए थे और शहरवासियों को कर्फ्यू से भी राहत मिलने लगी थी, लेकिन अब प्रशासन ने फैसला किया है कि 2 और 3 मई को कर्फ्यू में मिलने वाली छूट नहीं दी जाएगी. दरअसल 2 या 3 मई को ईद पड़ सकती है. साथ ही 3 मई को परशुराम जयंती भी पड़ती है. शहर में फिर से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति न बन जाए, इसी को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में मिलने वाली ढील रद्द कर दी है. गहराते बिजली संकट को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा बिजली संकट के लिए पहले की सरकारें जिम्मेदार हैं. पहले की सरकारों ने बिजली व्यवस्था पर काम नहीं किया. इसी के साथ मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस बिजली संकट से उबरने के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यूपी में बिजली कटौती पर सरकार पर ट्वीट कर तंज किया है. शिवपाल यादव ने कहा है कि बिजली बचत मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली कटौती. उन्होंने कहा है कि इसके बाद अगर गलती से बिजली आ जाए तो जनता अपने घर के बिजली से चलने वाले सारे आवश्यक उपकरण बंद करके बिजली बचत की संकल्पना को साकार करे. उन्होंने आगे कहा कि आपके अधिकारी और कर्मचारी बिजली के उत्पादन और वितरण के दायित्व को छोड़कर विद्युत क्षति के नाम पर गरीब जनता के यहां छापे मारेंगे और कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि बिल आने पर गरीब जनता के यहां छापे पड़ेंगे. यकीनन ये जनता के साथ अच्छा मजाक है. दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | ||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | ||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here