| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन शनिवार है और ज्यादातर ऑफिसों में छुट्टी है. बिहार की राजनीति में शुक्रवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. सीएम नीतीश कुमार आरजेडी के इफ्तार में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उनके साथ तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और राबड़ी देवी बैठी नजर आईं. वहीं एक सियासी घटनाक्रम उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है. शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की है. इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजस्थान के करोली में हुई हिंसा के बाद अब अलवर में एक मंदिर पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई पर बीजेपी-कांग्रेस सामने है. दिल्ली में फिर कोरोना की रफ्तार ने डरा दिया है. बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 6 आतंकी मारे गए हैं. अफगानिस्तान में लगातार दूसरे मस्जिद धमाका हुआ है जिसमें 30 लोगों की जान चली गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद से अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इफ्तार के बहाने राजनीतिक गोलबंदी की कोशिश होगी. दरअसल, बोचहां उपचुनाव में मिली चुनावी-जीत के बाद महागठबंधन नए सियासी जोड़-तोड़ की तैयारियों में जुट गया है. RJD ने इफ्तार पार्टी के बहाने सियासी खेमेबंदी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की तरफ से आयोजित इफ्तार में NDA के मुकेश सहनी और चिराग पासवान को भी न्योता दिया गया. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में दो साल से बंद सपा विधायक आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शुक्रवार को सीतापुर जेल पहुंचे हैं. आजम खान से शिवपाल मुलाकात कर रहे हैं और उनसे राज-काज की बातें जान रहे हैं. यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब आजम खान खेमे से अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी के सुर उठ रहे हैं तो शिवपाल यादव पहले से ही अखिलेश के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर रखे हैं. राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को बुलडोजर से तोड़े जाने पर राज्य सरकार एक्शन में आ गई है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बीजेपी के नगरपालिका बोर्ड को नोटिस जारी किया है. नोटिस में सरकार ने पूछा है कि आखिरकार उन्होंने 300 साल पुराना मंदिर क्यों तोड़ा? सरकार ने नगरपालिका बोर्ड से इस मामले पर 12 घंटों में जवाब देने के लिए कहा है. मंदिर को तोड़े जाने और फिर सरकार द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगया है कि राज्य की सत्तासीन कांग्रेस सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार बीजेपी के नगरपालिका चेयरमैन को अरेस्ट करना चाहती है इसलिए वह अंडरग्राउंड हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1042 मामले सामने आ गए हैं. दो लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी चार फीसदी से ज्यादा चल रहा है. गुरुवार को भी दिल्ली में 965 मामले दर्ज किए गए थे और एक शख्स ने जान गंवाई थी. दिल्ली सरकार जरूर कह रही है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन बढ़ते मामलों ने राजधानी में पाबंदियों का दौर फिर शुरू कर दिया है. मेट्रो और सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है, ना पहलने पर 500 रुपये के जुर्माने का भी ऐलान है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजीव कुमार कई सालों से इस पद पर बने हुए थे. राजीव कुमार की जगह अब सुमन के बेरी को नीति आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सुमन के बेरी 1 मई से नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. हालांकि राजीव कुमार के इस्तीफे की वजह क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को दो एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कुल छह आतंकी मारे गए हैं. आतंकवादियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में एक भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं, वहीं 9 जवान घायल बताए गए हैं. बता दें कि 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. वहीं अफगानिस्तान में मावली सिकंदर मस्जिद के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में 33 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मस्जिद के पास धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. तालिबान प्रवक्ता ने इस धमाके में 33 लोगों की मौत की पुष्टि की है.फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||
| Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||
| Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today | |||||||||||||||||||||||||||||||||
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here
















