बहुत ही शर्मीले होते हैं ये 4 राशि के लोग, दूसरों के सामने व्यक्त नहीं कर पाते अपनी भावनाएं Feb 21st 2022, 10:23, by ABP Live <p style="text-align: justify;">ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है.व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. व्यक्ति के स्वभाव पर उसकी राशि का खासा प्रभाव पड़ता है. हर व्यक्ति के गुण-अवगुण, पसंद नपसंद अलग होती है. आज हम ऐसे ही राशि के जातकों के बारे में जानेंगे जिससे संबंधित लोग स्वभाव में बहुत ही शर्मीले होते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कर्क (Cancer)-</strong> ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि के जातकों का स्वभाव दूसरे लोगों के मुकबाले थोड़ा अलग होता है. ये जातक स्वभाव में शर्मीले तो होते ही हैं और इसी कारण वे दूसरों के सामने थोड़ा असहज महसूस करते हैं. ये दूसरों के सामने अपनी भावनाओं को आसानी से नहीं रखते. बल्कि उनकी जरूरतों को पूरा करना पसंद करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वृश्चिक (Scorpio)-</strong> वृश्चिक राशि के जातक काफी हद तक कर्क राशि की तरह ही शर्मीले होते हैं. दूसरों के सामने अपने मन की बात रखने से ये लोग जरा संकोच करते हैं. इस तरह का व्यवहार ये किसी के डर के कारण नहीं बल्कि शर्म के कारण करते हैं. यही नहीं, ये लोग किसी पर इतनी आसानी से विश्वास नहीं करते, बल्कि पूरी जांच पड़ताल के बाद ही भरोसा करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मकर (Capricorn)-</strong> ज्योतिष शास्त्र अनुसार मकर राशि के लोग बहुत ही गंभीर स्वभाव के होते हैं. इसी कारण इनका स्वभाव भी शर्मीला होता है. मकर राशि के जातक अपने मन की बात शेयर करने में जरा भी संकोच नहीं करते. लेकिन ये आमतौर पर कुछ कहने की इच्छा नहीं रखते. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मीन (Pisces)-</strong> ज्योतिषीयों का मानना है कि मीन राशि के जातक भी बहुत शर्मीले स्वभाव के होते हैं. किसी के सामने इन्हें खुलकर बात करने में काफी समय लगता है.जब तक सामने वाले व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर लेते तब तक उसके सामने अपने मन की बात नहीं रखते. कुछ भी बोलने से पहले वो गंभीरता से विचार करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/holi-2022-when-is-phulera-dooj-2022-know-holi-calander-barsane-ki-holi-lathmar-holi-2022-date-laddu-holi-2066164">बरसाने में इस दिन मनाई जाएगी लट्ठमार होली, 4 मार्च फुलैरा दूज से शुरू होगा होली पर्व, जानें होली कैलेंडर</a><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/kalashtami-2022-recite-this-shiv-stotra-on-this-day-to-get-kaal-bhairav-blessings-2066198">कालाष्टमी व्रत में होती है भोलेनाथ के रूद्र रूप काल भैरव की पूजा, ये कार्य करने से पूर्ण होगा व्रत, प्राप्त होगी कृपा</a><br /><br /></p> |