| नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पंजाब के प्रमुख किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को 133 दिन बाद अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म कर दी. वहीं, पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने देर रात दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर मज़ाक के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए दर्ज किया जाए. और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ लागू करने के बाद से 50 से ज्यादा देशों ने व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए व्हाइट हाउस से संपर्क किया है. |