नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन पहुंचे हुए हैं, जहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ उनका एक सेशन था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया और कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में 'गंभीर समस्या' है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. सुप्रीम कोर्ट में वकील शिवकुमार त्रिपाठी ने भी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी के ऑफिस में अर्जी दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने और कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय कानपुर का दौरा किया. यूपी के संभल के नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर 'फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन' संदेश वाले पोस्टर लगाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की एक टुकड़ी संयुक्त अरब अमीरात के अल धफरा एयर बेस पर पहुंची, जहां वह प्रमुख मल्टीनेशनल हवाई युद्ध अभ्यास, एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-10 में भाग लेगी. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना मिग-29 और जगुआर विमानों को शामिल कर रही है. |