नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. भारत और फ्रांस के बीच 28 अप्रैल को फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नु की उपस्थिति में भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल समुद्री विमानों की बिक्री के लिए अब तक के सबसे बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी भूचाल मच गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में जितने गृह युद्ध हो रहे हैं, उनके लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की हवाओं में कभी बांग्ला, उर्दू और हिंदी की खुशबू थी, आज वहां सिर्फ जलती हुई सियासी रोटियां और उजड़े घरों की राख है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज सन्नाटा और सिसकियां हैं. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जंग के बीच युद्धविराम का ऐलान किया. पुतिन ने ऐलान किया कि शनिवार रात 8 बजकर 30 मिनट से रविवार मध्य तक ईस्टर युद्धविराम होगा. |