नमस्कार, आज शनिवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के शक्ति विहार इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई. मलबे में करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है. हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय तब्लीगी जमात जलसे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तब्लीगी जमात के इस जलसे में कई राज्यों के करीब 15 लाख जमाती शिरकत करेंगे. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी चौतरफा घिरती नज़र आ रही हैं, क्योंकि वक्फ कानून पर मुर्शिदाबाद में ऐसी हिंसा हुई कि 500 लोगों का पलायन हो गया. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए गए. वहीं, बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता को कथित तौर पर उनके घर से अगवा कर लिया गया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई. |