Aajtak News Update

 
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने ये माना कि वक्फ के नए कानून में कई अच्छाइयां भी हैं, लेकिन वक्फ कानून के 2 बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट का रुख बहुत सख्त है. पहला 'वक्फ बाय यूजर' के प्रावधान को हटाने पर और दूसरा वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की एंट्री पर. अब इन्हीं 2 मुद्दों पर 5 मई को सुप्रीम कोर्ट का अतंरिम ऑर्डर आएगा.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है. एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था.
ए.एस दुलत के इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री और फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर ने कहा कि ए.एस दुलत की आदत है कि अपनी किताब बेचने के लिए वह ऐसे बातें लिखते हैं. वह सच का साथ नहीं देते. अपनी पहली किताब में उन्होंने किसी को नहीं बख्शा और अपनी नई किताब में भी उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
मार्क जकरबर्ग की कंपनी Meta एक नई चुनौती का सामना कर रही है. कंपनी के खिलाफ अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने एक एंटीट्र्स्ट केस फाइल किया है, जिसका ट्रायल शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में मार्क जकरबर्ग ने इस केस के सेटलमेंट के लिए FTC से संपर्क किया था. उन्होंने FTC को ट्रायल से पहले सेटलमेंट के लिए पैसे भी ऑफर किए थे.
सुनिए
 
  Ex Army Chief ने बताया India China Galwan Face Off का सच और Agniveer के फायदे: पढ़ाकू नितिन, Ep 197  
 
 
  रात में नींद क्यों आती है और कितने घंटे सोना जरूरी है?: ज्ञान ध्यान  
 
 
देखिये
 
मेरठ और भिवानी में दो अलग-अलग घटनाओं में पत्नियों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या की. मेरठ में रविता और अमरदीप ने अमित को सांप से डसवाकर मार दिया, जबकि भिवानी में रवीना और सुरेश ने प्रवीण का गला घोंटकर हत्या की. दोनों मामलों में सोशल मीडिया और प्रेम प्रसंग का अहम रोल रहा. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें वारदात.
 
 
 
 
रॉ के पूर्व प्रमुख ए एस दुलत ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि फारूक अब्दुल्ला धारा 370 हटाने पर केंद्र सरकार के साथ थे. अब्दुल्ला ने इस दावे को झूठा और सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए खारिज कर दिया है. इस दावे के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हलचल मच गई है और कई दल नेशनल कॉन्फ्रेंस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. देखें...
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form