नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब क्या है, क्योंकि वक्फ कानून के पक्ष और वक्फ कानून के विपक्ष में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोनों पक्ष आदेश को अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. यही वजह है कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की एंट्री और 'वक्फ बाय यूजर' पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से केंद्र सरकार के जवाब आने तक लगाई 7 दिन की रोक को लेकर बहुत लोगों के मन में कंफ्यूजन है. कलकत्ता HC ने गुरुवार को मुर्शिदाबाद हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जांच से कराने की भाजपा की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह पीठ के समक्ष पेश की गई सामग्री से संतुष्ट नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है. वहीं, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. |