नमस्कार, वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी ने केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश की सबसे बड़ी अदालत में वक्फ कानून को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. करीब 70 मिनट की जिरह के दौरान, वक्फ कानून के विरोध में याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलीलें रखीं, वहीं केंद्र सरकार ने कानून के बचाव मेंअपनी दलीलें रखीं. सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार से तीखे और कड़े सवाल पूछे. सुप्रीम कोर्ट आज भी इस मसले पर सुनवाई करेगा और वक्फ कानून को लेकर अंतरिम आदेश जारी कर सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है. सिराथू तहसील के कड़ा धाम मिलकर में 93 बीघा वक्फ बोर्ड की संपत्ति को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराते हुए सरकारी खाते में दर्ज कराया है. |