नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (चार्जशीट) दाखिल कर की है. वहीं, मुर्शिदाबाद हिंसा की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी साजिश होने की बात सामने आ रही है लेकिन अब वक्फ कानून पर योगी आदित्यनाथ बनाम ममता बनर्जी हो गया है. इसके अलावा, इंडिया टुडे से खास बातचीत में रहमान ने अपने निजी जीवन के सुर्खियों में आने पर बात की है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में करीब एक महीने की देरी के बाद कैंपस में छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो गई है. अब चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. |