नमस्कार, एलॉन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिकी सरकार के खर्चों में कटौती करने वाली संस्था डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से मई के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोएडा में एक दंपत्ति के ठिकानों पर छापा मारा. आरोप है कि यह दंपत्ति अपने घर पर मॉडल्स के साथ अश्लील वीडियो शूट करते थे और उन्हें साइप्रस स्थित एक कंपनी को सप्लाई कर रहे थे. पीएनबी की ओर से ग्राहकों को अलर्ट किया गया है कि जिन ग्राहकों की KYC 31 मार्च तक अपडेट नहीं हो पाती है, तो वे 10 अप्रैल तक किसी भी नजदीकी ब्रांच में विजिट करके ये काम करा सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 मार्च यानी आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. |