नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. वहीं, अलविदा जुमे की नमाज़ को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. दिल्ली से लेकर, संभल तक और संभल से मेरठ तक चेतावनी जारी कर दी गई है कि कोई भी सड़क पर या घरों की छतों पर नमाज़ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, यूपी के मेरठ में मुस्कान द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के बाद संत कबीर नगर में एक युवक ने डरकर अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. और ऑस्ट्रेलिया में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने 3 मई को संघीय चुनाव का ऐलान किया है, साथ ही लेवर पार्टी को वोट करने की अपील भी की है. |