नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल्ट के आंकड़े सामने आए गए हैं. एग्जिट पोल्स की पहली बड़ी बात ये है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में वापसी कर सकती है. वहीं, अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों में डिपोर्ट किया गया है. भारतीय प्रवासियों को लेकर स्पेशल विमान बुधवार को अमृतसर पहुंचा था. डिपोर्ट किए गए लोगों ने अपनी आपबीती सुनाई है, जो काफी पीड़ादायक है. इसके अलावा, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया. वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी Zomato का नाम जल्द ही बदल जाएगा. कंपनी के बोर्ड ने नाम बदलने की मंजूरी दे दी है. और बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन को ढाका में पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. |