नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. 8 फरवरी को बीजेपी की जीत होगी या दिल्ली में फिर केजरीवाल जीतेंगे, इसका फैसला जनता ईवीएम में दर्ज कर चुकी है. दिल्ली में कुल 11 जिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 64 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुआ है. ये दिल्ली का वही जिला है, जहां वर्ष 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. वहीं, बांग्लादेश में अवामी लीग के 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है. इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम की बुधवार सुबह आर्थर रोड जेल में पहचान परेड कराई गई. और अमेरिका से भारत वापस भेजे जाने वाले भारतीयों नागरिकों में 33 गुजराती शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर लोग उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं. |