नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. आज वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले नागा साधुओं ने डुबकी लगा ली है. पिछले हादसे को देखते हुए इस बार अमृत स्नान पर सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. वहीं, राजस्थान विधानसभा में आज धर्मांतरण विरोधी विधेयक पेश होने वाला है. इसमें जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में जेल की सजा का प्रावधान शामिल किए जाने की संभावना है. इस बीच आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील शतरंज मास्टर्स में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को टाई-ब्रेकर में मात दी है. |