नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, महाकुंभ में बढ़े जन सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा, कांग्रेस की कमान भले ही अभी मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में हो लेकिन लोगों का मानना है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं. वहीं, मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो 'India's Got Latent' में किए गए विवादित बयानों के मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा समेत 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से बात करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है. ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्ध को खत्म करने के लिए तुरंत वार्ता शुरू करने के बारे में बात की है. |