Aajtak News Update

 
गुरुवार, 13 फरवरी 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही महीने भर चलने वाला कल्पवास भी आज खत्म हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से विदा होने लगेंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि दोपहर 12 बजे तक 1.59 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर स्नान कर चुके थे. हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्थक बातचीत की. हमने शांति प्राप्त करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की. हम अमेरिका के साथ मिलकर, रूसी आक्रामकता को रोकने और एक स्थायी, विश्वसनीय शांति सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले कदमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.'
इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter ने Mood of the Nation (MOTN) सर्वे किया है. इसमें कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया. इसमें अलग-अलग उम्र, आय वर्ग, शिक्षा, जाति और शहरी-ग्रामीण जनसंख्या को शामिल किया गया था. MOTN सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को 281 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 78 सीटें मिल सकती हैं.
सुनिए
 
  किसी के अपमान से निकलने वाले हास्य 'डॉर्क ह्यूमर' का मनोविज्ञान: ज्ञान ध्यान  
 
 
  AAP की हार के 3 कारण, BJP का खेल और Delhi के Swing Voters: पढ़ाकू नितिन, Ep 187  
 
 
देखिये
 
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरे की शुरुआत फ्रांस से हुई. सोमवार रात को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे. जहां एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. एलिसी पैलेस पहुंचने पर राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने पैरिस में AI एक्शन समिट को Co chair किया. आइए जानते हैं कि ये पेरिस एआई समिट भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण रहा.
 
 
 
 
पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान मोदी जी वेंस परिवार से भी मिले. जेडी वेंस की पत्नी उषा त्रिकुरी और उनके दोनों बच्चों से मुलाकात के दौरान एक खास पल सामने आया. वंस के छह वर्षीय बेटे का जन्मदिन था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उसे खास गिफ्ट दिया.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form