नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाकुंभ में आज को माघ पूर्णिमा का स्नान है. ऐसे में सरकार और प्रशासन, दोनों के लिए चुनौती है कि सबकुछ कुशल मंगल तरीके से हो जाए. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा, हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर दिए गए बयानों के बाद मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इस पर अब ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फ्रांस में आयोजित शिखर सम्मेलन में भारत में अगले AI एक्शन शिखर सम्मेलन की मेजबानी का प्रस्ताव दिया और इसके साथ ही अगला एआई समिट भारत में होने जा रहा है. और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर 15 फरवरी तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में युद्ध विराम समझौता खत्म हो जाएगा. |