नमस्कार, कोलकाता कांड को लेकर देशभर में गुस्सा है, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग सड़कों पर हैं.ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या संजय रॉय ही इकलौता आरोपी है? या फिर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष से 6 दिन से होती आ रही पूछताछ में और आरोपियों का पता चलने वाला है? संदीप घोष की भूमिका अब तक संदिग्ध क्यों बनी हुई है?. उधऱ, आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के अच्युतपुरम सेज में एसेंसिया कंपनी में रिएक्टर विस्फोट दुर्घटना के बाद 16 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पीएम का जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने मोंटे कैसीनो युद्ध स्मारक के पास वलीवडे-कोल्हापुर शिविर के स्मारक पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसका उद्घाटन नवंबर 2017 में किया गया था. |