नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम फिर से हाजिर हैं. बिहार में VIP के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा भी है और सिसायत में गर्मी भी. पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने का दावा कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसका पदेन सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा, लोकसभा में पूर्ण बहुमत गंवाने के बाद अब बीजेपी को राज्यसभा में भी झटका लगा है. पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में 90 से नीचे आ गई है. और गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं. बीते 24 घंटे में इजरायली सेना के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. |