नमस्कार, अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंच गए हैं. यहां रिपब्लिकन पार्टी उन्हें इस सप्ताह के आखिरी में पार्टी का औपचारिक उम्मीदवार नामित करेगी. वह शनिवार को बटलर शहर में अपनी पार्टी के समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, जब उनपर जानलेवा हमला हुआ. एक शूटर ने राइफल एआर-15 से उनपर गोलियां बरसा दी. वह बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को चीरती हुई गुजर गई. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि वे अब तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शूटर का क्या मकसद था. उन्होंने कहा कि शूटर का मकसद, उसकी किसी ने मदद की या क्या उसने किसी को कॉन्टेक्ट किया, जांच टीम इसका पता लगा रही है. |