| नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया दौरे के दौरान विएना में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने युद्ध नहीं, बुद्ध दिए. भारत विश्व बंधुत्व के रूप में देखा जा रहा है. भारत ने हमेशा शांति और खुशहाली दी है. भारत हमेशा शांति का ही पक्षधर रहा है. भारत अपना रोल और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आज 1000 साल की नींव डाल रहे हैं. पीएम मोदी कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ और 2047 में देश शताब्दी वर्ष मनाएगा. लेकिन 2047 में भारत विकसित होगा. बता दें कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे. वहीं, केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र ने हलफनामे में कहा कि भारत सरकार उन छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए बाध्य है जिन्होंने नीट परीक्षा 2024 दी है. |