नमस्कार, NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन इसलिए किया गया था, ताकि प्रवेश परीक्षाओं को दोषमुक्त किया जा सके, लेकिन NTA का मॉडल बार-बार फेल हो रहा है. बिहार में शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता-2 परीक्षा स्थगित हो गई है. बता दें कि BPSC हेड टीचर, हेड मास्टर की परीक्षा की तारीख टकराने की वजह से सक्षमता-2 परीक्षा टाली गई है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं. सीएनजी के दाम में प्रतिकिलो 1 रुपया बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 के प्रावधान लागू कर दिए हैं. केंद्र सरकार शुक्रवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की. यह कानून फरवरी 2024 में पारित हो गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल और उसके नौ साथियों की डिटेंशन एक साल तक के लिए बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद देश-विदेश में बसे खालिस्तान समर्थक उसे रिहा करवाने के लिए जुगत लगा रहे हैं. |