नमस्कार, कुवैत (Kuwait) में हुए आग हादसे में मारे गए 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का स्पेशल एयरक्राफ्ट कोच्चि के लिए रवाना हो गया है. शवों के साथ राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी हैं, जिन्होंने शवों के जल्द देश लाने के लिए कुवैत के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया. कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, एयरक्राफ्ट में सवार हैं. वहीं, जी7 के प्रमुख देशों के नेताओं ने यूक्रेन (Ukraine) को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एक रूपरेखा समझौते पर सहमति जताई है. |