नमस्कार, आज, बुधवार को हम कुछ अहम खबरों के साथ फिर से हाजिर हैं. गर्मी अपने चरम पर है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बीता दिन दिल्ली का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं राजस्थान के चूरू में पारा 50 के पार हो गया. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि लाहौर समझौता तोड़ना पाकिस्तान की गलती थी. पुणे पोर्श कांड में अब कुछ चश्मदीद सामने आए हैं जिन्होंने घटनाक्रम के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है. फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम के पिता का निधन हो गया है. राजकोट टीआरपी गेम जोन में लगी आग में जान गंवाने वालों में गेम जोन के एक मालिक प्रकाश हिरन भी शामिल थे जिनकी पहचान मां के डीएनए सैंपल से हो सकी है. वहीं राफा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों पर हमले को लेकर कई देशों में इजरायल के खिलाफ आवाज उठ रही है. |