Aajtak News Update

 
सोमवार, 8 अप्रैल 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
IPL 2024 LSG Vs GT Match Highlights: यश ठाकुर का 'पंजा', क्रुणाल पंड्या की 'तिकड़ी', आईपीएल इतिहास में पहली बार लखनऊ ने गुजरात को रौंदा
IPL 2024 LSG Vs GT Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच रविवार को एकतरफा मुकाबला खेला गया. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. उसकी गुजरात के खिलाफ आईपीएल इतिहास में यह पहली जीत है.
'रामनवमी पर किसी के बहकावे में न आएं...', ममता ने BJP पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां टीएमसी नेताओं से या तो बीजेपी में शामिल होने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कह रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स विभाग जैसी एजेंसियां भाजपा के हथियार के रूप में काम कर रही हैं.
पंजाब में अमृतपाल सिंह की मां गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
अमृतपाल की मां की गिरफ्तारी 'चेतना मार्च' निकाले जाने से एक दिन पहले हुई है. अमृतपाल और उसके नौ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब की जेल में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर आठ अप्रैल को बठिंडा में तख्त दमदमा साहिब से मार्च निकाला जाना था.
'तीन महीने में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने ली BJP की सदस्यता, इसमें 90% कांग्रेसी', भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का दावा
नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि कांग्रेस समेत कई सामाजिक संगठनों के 1 लाख 26 हज़ार लोगों ने एक ही दिन में भाजपा की सदस्यता ली है. अगर तीन महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2,58,523 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है.
छठी के बच्चों में लड़ाई, कैंची से किए कई वार, स्कूल प्रबंधन पर अस्पताल न ले जाने का आरोप
रांची में प्रतिष्ठित कैराली स्कूल में दो बच्चों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद एक छात्र ने ताबड़तोड़ कैंची से वार कर दिया. पीड़ित छात्र के परिजन का आरोप है कि घटना के 40 मिनट बाद भी स्कूल की ओर से छात्र को हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया. मैं खुद बच्चे को बाइक पर बैठाकर हॉस्पिटल ले गया. वहीं, स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है.
ब्रिटेन का हैवान पति, पत्नी को मारकर लाश के किए 224 टुकड़े, फिर नदी में बहाया
ब्रिटेन में एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी फिर उसके शरीर को 224 टुकड़ों में काट दिया. लाश के टुकडों को उसने प्लास्टिक के बैग में भरकर नदी में फेंक दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पिछले साल मार्च 2023 का है. पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे सोमवार यानी 8 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी.
अच्छे नहीं गए बोर्ड एग्जाम? घबराएं नहीं, डिटेल में समझें कैसे बनाएं करियर, बहुत हैं ऑप्शंस...
after 10th, 12th Career Options: बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स न आने का मतलब यह नहीं है कि आपके करियर के सपने खत्म हो गए हैं. आजकल कई ऐसे करियर ऑप्शंस हैं जिनमें आपको अच्छे मार्क्स की जरूरत कम होती है. अगर आपके बोर्ड एग्जाम अच्छे नहीं गए हैं तो यहां जानिए क्या-क्या करियर ऑपशंस हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार... 3200 मेगापिक्सल का लेंस, खोलेगा ब्रह्मांड के राज
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा बनकर तैयार है. यह 3200 मेगापिक्सल का कैमरा चिली के वेरा सी रूबिन ऑब्जरवेटरी में है. इसके जरिए अंतरिक्ष के रहस्यों का खुलासा किया जाएगा. आइए जानते हैं इस विशालकाय कैमरे की ताकत के बारे में...
सुनिए
 
  पैसा और पर्यावरण को बचाने वाला 'सुपर हीरो' N-Energy कौन है?  
 
 
  कहानी दुनिया की पहली महिला हाईजैकर की जो बाद में नेता बन गई: इति इतिहास, Ep 108  
 
 
देखिये
 
हरिद्वार की जनता मोदी सरकार से कितनी संतुष्ट? देखें श्वेता सिंह की रिपोर्ट
हरिद्वार में लोगों ने मोदी सरकार के कामों की प्रशंसा की. एक व्यक्ति ने कहा कि मोदी सरकार ने जो 10 साल में किया वो किसी और सरकार ने 70 साल में नहीं किया. उन्होंने 370 हटाया और राम मंदिर बनवाया. लोगों ने व्यापार, शिक्षा, रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की. हरिद्वार की जनता मोदी सरकार से संतुष्ट लगी.
 
 
 
 
PM नरेंद्र मोदी ने कैसे BJP को फर्श से अर्श तक पहुंचाया? देखें ये वीडियो
बीजेपी में नरेंद्र मोदी इस वक़्त पार्टी की धुरी बने हुए हैं. 1987 में मोदी को अहमदाबाद नगर निगम का चुनाव जिताने की जिम्मेदारी मिली थी. इस जीत के साथ मोदी का नया सियासी सफर शुरू हुआ जो आज उस मुकाम पर है, जहां बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form