Aajtak News Update

 
रविवार, 28 जनवरी 2024
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
Bihar Political Crisis: झट इस्तीफा, पट शपथ... बिहार में 'नई सरकार' का प्लान तैयार, नीतीश 9वीं बार बनेंगे सीएम!
Bihar Political Crisis: सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ही शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, जेपी नड्डा नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. वहीं, आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है.
बायोमैट्रिक, QR Code और स्मार्ट कार्ड... बजट सत्र के दौरान संसद में विजिटर्स की एंट्री के लिए बदला सिस्टम
दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा और बायोमेट्रिक जांच होगी, उसके बाद ही बैरियर खुलेगा. जाते समय दर्शकों को स्मार्ट कार्ड जमा कराना होगा. अगर कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को automatically block blacklist कर दिया जाएगा  और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी.
Bihar Political Crisis: जीतन राम मांझी ने शुरू की तोल-मोल, 'नई सरकार' में मांगे दो मंत्री पद!
सूत्रों के मुताबिक, सामने आया है कि थोड़ी ही देर पहले पीएम मोदी के साथ रहने का दावा करने वाले जीतन राम मांझी ने घंटे भर के भीतर मोल-भाव करना और शर्तें रखना शुरू कर दिया है. मांझी के चार विधायक हैं और उन्होंने 2 मंत्री पद मांगे हैं. उन्होंने कहा है कि नई सरकार में दो मंत्री HAM के हों. 
अस्पताल में हीटर से झुलसा नवजात, गलती छिपाने के लिए डॉक्टर्स बोले… ऑक्सीजन की हुई कमी
राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां अस्पताल के स्टाफ ने नवजात के सामने हीटर रख दिया. इसकी वजह से बच्चे की त्वचा झुलस गई. अपनी गलती को छिपाने के लिए डॉक्टर्स बोले कि बच्चे की हालत ऑक्सीजन की कमी से खराब हुई है. बच्चे को इलाज के लिए जोधपुर ले जाने पर मामले का खुलासा हुआ. 
ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 10 घायल
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और एक ट्रक आपस में टकरा गई. इसके बाद एक के बाद एक दो कारें भी टकरा गईं. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. वहीं, लखनावली गांव के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया.
ब्रिटिश तेल टैंकर पर लगी आग इंडियन नेवी ने बुझाई, हूती विद्रोहियों ने बनाया था जहाज को निशाना
इंडियन नेवी ने कहा कि मार्लिन लुआंडा में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. ये वही टैंकर है जिस पर 22 भारतीय सवार हैं. INS विशाखापत्तनम की अग्निशमन टीम, जिसमें विशेषज्ञ अग्निशमन उपकरणों के साथ 10 भारतीय नौसेना कर्मी शामिल थे, वह 27 जनवरी को जहाज पर चढ़े.
Budget 2024: कप्तान निर्मला सीतारमण के साथ टीम में ये खास चेहरे, जिनके कंधों पर बजट का दारोमदार
केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करने जा रही हैं. ये अंतरिम बजट होगा, लेकिन इस बजट भाषण के साथ ही वे पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) की बराबरी में खड़ी होंगी. उन्होंने भी 5 आम बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.
UP Police Bharti: बंद होने वाले हैं यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के आवेदन, ₹81100 तक वेतन
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 930 पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित 381, ईडब्ल्यूएस 91, ओबीसी 249, अनुसूचित जाति 193 और अनुसूचित जनजाति की 16 सीटें आरक्षित हैं.
सुनिए
 
  वित्तमंत्रियों, RBI, इकोनॉमी से जुड़े ये क़िस्से आपको नई दुनिया दिखाएंगे: पढ़ाकू नितिन, Ep 132  
 
 
  इज़राइल के राष्ट्रपति बनते बनते क्यों रह गए आइंस्टीन?: इति इतिहास, Ep 87  
 
 
देखिये
 
2024 चुनाव: यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच डील फाइनल, 11 सीटों पर गठबंधन
2024 Lok Sabha Polls: 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों को लेकर डील पक्की हो गयी है. अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी. देखें ये वीडियो.
 
 
 
 
'नीतीश पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं', बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने बोला हमला
Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान पर बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं. वे पद के लिए ही NDA के साथ आ रहे हैं. अगर पार्टी (बीजेपी) के नेता संतुष्ट हैं तो हम भी संतुष्ट हैं. देखें ये वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2024 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today
If you are not able to view this email properly, please view it online by clicking here.
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form