Aajtak News Update

 
रविवार, 24 दिसम्बर 2023
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
'क्या बृज भूषण का करीबी होना अपराध है...', साक्षी मलिक के आरोपों पर बोले WFI के नए चीफ संजय सिंह
पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने पर WFI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है, "जो लोग एथलीट हैं उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं वे ऐसा कर सकते हैं. यह उनका निजी मामला है, मैं इस बारे में नहीं बोलूंगा." मैं 12 साल से महासंघ में हूं.
प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे बने यूपी प्रभारी, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी... कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
संगठन में हुए इस फेरबदल के बीच प्रियंका गांधी को अभी कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, मुकुल वासनिक, गुजरात भेजे गए हैं तो वहीं जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक भेजे गए हैं और दीपक बाबरिया के हिस्से दिल्ली-हरियाणा का चार्ज आया है.
'20 जनवरी से फिर करेंगे आमरण अनशन...', मराठा आरक्षण को लेकर बोले मनोज जरांगे
मनोज जरांगे ने कहा कि अगर सरकार 24 दिसंबर तक इस मुद्दे के समाधान में विफल रही, तो मराठा समुदाय मुंबई की ओर मार्च करेगा. जरांगे ने कहा कि सरकार के पास अभी भी दो दिन बचे हैं. अगर वह इस मुद्दे को सुलझाने में सक्षम नहीं है, तो हम 23 दिसंबर को अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे.
धनखड़ ने खड़गे को लिखा पत्र, सांसदों के निलंबन पर बातचीत के लिए दिया मीटिंग का सुझाव
राज्यसभा के सभापति ने कहा कि सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने सदन में नारेबाजी, तख्तियां लहराने, सदन के वेल में प्रवेश करने और आसन के प्रति इशारों के माध्यम से जानबूझकर अव्यवस्था पैदा की थी.
कर्नाटक में अभी नहीं हटा हिजाब से बैन, CM सिद्धारमैया ने किया साफ, ओवैसी का तंज- मुस्लिम वोटर्स खुश होंगे
ओवैसी ने कहा कि सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि यह स्पष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद कि "धर्मनिरपेक्ष" कांग्रेस सरकार द्वारा हिजाब पर प्रतिबंध अभी भी लागू किया जा रहा है. साथ ही तंज कसते हुए कहा कि जिन मुसलमानों ने आपको वोट दिया. वे बहुत खुश होंगे.
2024 में 50% वोट शेयर का टारगेट, राम मंदिर पर फोकस... पढ़ें- BJP की राष्ट्रीय बैठक की बड़ी बातें
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन INDIA पर कोई भी चर्चा नहीं हुई. साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा मंत्र दिया गया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों को गंभीरता से लें. हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि यूपी या कोई मजबूत गढ़ देश के किसी अन्य हिस्से में पार्टी के खराब प्रदर्शन की भरपाई कर सकता है.
जम गई जर्मनी: बर्फीले तूफान से 20 इंच ऊंची बर्फ जमा... फ्लाइट, बस, ट्रेन सब थमे, देखिए Photos
Germany जम चुकी है. अभी ठंड की शुरूआत ही हुई है. लेकिन बर्फीले तूफान की वजह से जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट से उड़ानें बंद हैं. राजधानी बर्लिन जाम है. ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और चेक गणराज्य में भी यातायात बाधित है. पूरा मध्य यूरोप बर्फ की चपेट में है.
सना से गौहर तक, 30+ की उम्र में मां बनीं ये एक्ट्रेस, बताया प्रेग्नेंसी फेज का असली स्ट्रगल
हर साल लोगों के जीवन में नई खुशियों की दस्तक देता है. 2023 का अंत भले ही होने जा रहा है लेकिन जाते जाते ये कई गूडन्यूज भी दे जा रहा है. इस साल कई एक्ट्रेसेज ने मदरहुड को अपनाया है. अपनी लाइफ में एक नन्हें से मेहमान का पर्मानेंट वेलकम किया है. बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में एक्ट्रेसेज ने कई रोल्स में से रियल लाइफ मां के रोल निभाना ज्यादा जरूरी समझा. आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेज...
सुनिए
 
  रिलेशनशिप में इस्तेमाल होने वाली रिवर्स साइकोलॉजी क्या है?: ज्ञान ध्यान, Ep 874  
 
 
  गावस्कर का फ़ेवरेट क्रिकेटर, जिसका फैन नामी डकैत था: इति इतिहास, Ep 77  
 
 
देखिये
 
साक्षी मलिक के कुश्ती त्यागने पर क्या है बृजभूषण सिंह की राय? देखें
भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में ब्रजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के काबिज होने से आहत पहलवान अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का एलान कर दिया है तो वहीं बजरंग पूनिया ने भी पद्म श्री सम्मान लौटा दिया है. इस विरोध पर ब्रज भूषण शरण सिंह का कहना भारतीय कुश्ती संघ पर लगा ग्रहण हट गया है. उनसे बात की हमारे संवाददाता कुमार अभिषेक ने.
 
 
 
 
कौन है महरंग बलोच, जो कर रही पाक‍िस्तान के ख‍िलाफ बलोचों की अगुवाई, देखें
साल 1947 में जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ, उस समय बलूचिस्तान एक अलग देश था. पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान पर जबरन कब्जा कर लिया. बलोचों के प्रदर्शन का नेतृत्व महरंग बलोच कर रही है. जो पिछले कई सालों से पाकिस्तान की सेना के जुल्म का विरोध कर रही है. देखें वीडियो.
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2023 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form