| नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ लामबंदी में जुटे हैं. केजरीवाल आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से मुलाकात की थी. वहीं, अमेरिका के दौरे पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता पीएम मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे. इस बीच जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही जूनियर हॉकी इंडियन टीम सबसे ज्यादा 4 बार एशियाई खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. |