नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. सूडान में जंग के बीच फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू हो गया है. भारत सरकार के ऑपरेशन कावेरी के तहत बुधवार रात 360 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची. एयरपोर्ट पहुंचते ही इन लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस बीच चुनावी साल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह BJP और RSS के लिए कोरोना वायरस हैं. वहीं, उमेशपाल हत्याकांड के फरार आरोपी गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानकारी मिली है कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार नाम बदल रहा है. |