| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नमस्कार,आज दिन रविवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण देंगे. इसके साथ वैश्विक स्तर अपनाए जा रहे 'लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट' को भी लॉन्च करेंगे. कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. बिहार में आरजेडी नीतीश कुमार की सरकार पर एक रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविद वाराणसी के मगहर जाएंगे जहां वो संत कबीरदास को श्रद्धांजलि देंगे और संत कबीर अकादमी और रिसर्च सेंटर और स्वदेश दर्शन योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे. यूपीएससी की आज प्रारंभिक परीक्षा होगी. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ रैलियों की शुरुआत होगी. ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. मुंबई पुलिस की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन होगा. दिल्ली और श्रीनगर से हज के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. रांची में आज बीजेपी का आदिवासी सम्मेलन है. बात करें अंतरराष्ट्रीय खबरों की तो चीन अपने स्पेस स्टेशन के निर्माण के अंतिम चरण के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को रवाना करेगा. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है. हापुड़ की सीएमओ रेखा शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना हापुड़ जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इस घटना की जांच के लिए जिला लेवल की एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा. कानपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 36 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि ह्यूमन इंटेलिजेंस से पता चला था कि आरोपी शहर छोड़कर जा रहे हैं. कमिश्नर ने बताया कि एक आरोपी जावेद अहमद का एक यूट्यूब चैनल जो लखनऊ के हजरतगंज है. पुलिस को पता चला था कि सभी आरोपी इसी चैनल के ऑफिस में छुपे हुए हैं, जिसके बाद यहां से मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मो. सूफियान को गिरफ्तार कर लिया. महाराष्ट्र में कोरोना केस एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहे हैं. यहां पिछले सप्ताह से लगातार कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य में रोजाना नए केसों की औसतन संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है. शनिवार को कोरोना के 1357 नए केस सामने आए. इनमें से सिर्फ मुंबई में 889 मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत भी हो गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना केसों के लगातार बढ़ने की वजह मानसून भी हो सकता है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 405 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. इस दौरान संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली में इस दौरान संक्रमण दर 2.07 फीसदी दर्ज हुई है. राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 384 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1467 है. इनमें से 67 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1400 लोग होम आइसोलेशन में हैं. इस दौरान कुल 19,562 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध 101 दिन से जारी है लेकिन दोनों के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. युद्ध के बीच शनिवार को दोनों देशों की सेनाओं ने युद्ध में मारे गए सैनिकों के शवों की अदला-बदली की. यूक्रेन के एक मंत्रालय ने बताया कि 2 जून को जापोरिज्जिया ओब्लास्ट में फ्रंट लाइन पर दोनों देशों ने एक दूसरे को उनके 160 सैनिकों के शव सौंपे. मालूम हो कि रूस हमले की वजह से करीब 1.40 करोड़ यूक्रेनी नागरिक अपना घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं.फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आपके लिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनिए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देखिये | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Need help? Contact us for assistance. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Copyright © 2022 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today |
To ensure delivery to your inbox, please add [update@intoday.in] to your address book.
--
To opt out from our newsletter, please unsubscribe here