नमस्कार, आज दिन शनिवार है. गृह मंत्री अमित शाह वेस्टर्न जोनल काउंसिल मीट में हिस्सा लेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों के साथ टाउन हाल में हिस्सा लेंगे. हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू होगी. देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड होगी. फीफा और एएफसी की एक संयुक्त टीम भारत आएगी जो ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरेशन को लेकर चल रहे मुद्दे पर बात करेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 'अटल टनल' का मुआयना करने जाएंगे. दिल्ली में नगा स्टूडेंट फेडरेशन की रैली है. 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस के खाते में तीन और बीजेपी के पास एक सीट गई है. वहीं कर्नाटक में बीजेपी को 3 और कांग्रेस को एक सीट मिली है. महाराष्ट्र की 6 में से तीन सीटें बीजेपी और महा विकास अघाड़ी के घटक दलों शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी को एक-एक सीटों पर जीत मिली है. हरियाणा में बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली और दूसरी सीट पर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने अजय माकन को हरा दिया. बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के बयान पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और आगजनी भी हुई है. तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, रांची और हावड़ा के साथ ही यूपी में हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे कई इलाकों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुईं. यूपी में अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है. बवाल काटने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाने की भी तैयारी है. अमेरिकी मिलिट्री ऑफिसर ने हाल ही में बयान दिया था कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में माहौल गर्म हो रहा है. इस बयान के बाद खबर आई है कि चीन ने सीमा पार अपने फाइटर जेट्स की संख्या बढ़ा दी है. उसने भारतीय इलाके के पास मौजूद अपने मुख्य सैन्य बेस पर फाइटर जेट्स की संख्या दोगुनी कर दी है. सीमा विवाद के दौरान चीन अपने सैन्य बेस होतान से ही अपने वायु सैनिक ऑपरेशंस को अंजाम दे रहा था. अब इस बेस पर 25 फाइटर जेट्स की तैनाती की खबर मिली है. उच्च सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी इंडिया टुडे के साथ साझा की है. फाइटर जेट्स की संख्या पहले की तैनातियों से काफी ज्यादा बताई जा रही है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 3081 नए मामले सामने आए. इनमें अकेले 1956 लोग मुंबई में पॉजिटिव पाए गए हैं. एक दिन पहले महाराष्ट्र में 2,813 नए मामले सामने आए थे और मुंबई में 1,702 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में ही कोरोना की सबसे डरावनी रफ्तार दिख रही है. यहां हफ्तेभर में नए मरीजों की संख्या तीनगुनी के करीब हो गई है. वहीं मुंबई एक बार फिर से हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. फिलहाल के लिए इतना ही, देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |