नमस्कार, आज बुधवार है. खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम होने वाला है. बीते दिन फेमस सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया. वहीं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है. दूसरी तरफ बिहार में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. इसके अलावा सीएम योगी आज मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला रखेंगे. इन सभी ख़बरों पर बात होगी लेकिन सबसे पहले बात बेहद जल्दी दुनिया को अलविदा कह देने वाले सिंगर केके की. भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. ‘यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है…’ , ‘कल हम रहे न रहें कल..’'ऐसा क्या गुनाह किया, जो हम लुट गए...' जैसे हजारों बेहतरीन गीत गाने वाले सिंगर केके (KK) का कोलकाता में निधन हो गया. मंगलवार देर रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद सिंगर केके ने दुनिया और अपने फैन्स को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. सिंगिंग जगत से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरर्स ने मृत घोषित कर दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर पंजाब में गैंगवार शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. विक्की डोंगर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है. कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे. वहीं मूसेवाला हत्याकांड की जांच अब एसआईटी करेगी. सीएम भगवंत मान ने आदेश दे दिए हैं. बिहार में डबल मर्डर की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है इन दोनों में से एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा भाई एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव है. |