नमस्कार, आज दिन रविवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करेंगे. भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है. आज आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात और राजस्थान की टीमें भिड़ेंगी. गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर में पुलिस हाउसिंह प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन में आयुर्वेद सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक होगी. हरियाणा में आगामी निकाय चुनावों को लेकर सीएम खट्टर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आज रैलियां होंगी. दिल्ली में भारतीय किसान संघ की बैठक होगी. मुजफ्फरनगर में बालियान खाप ने किसान महापंचायत बुलाई है. तेलंगाना के सीएम केसीआर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. मुंबई में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की आज से शुरुआत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत उर्वरकों का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उर्वरक का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. 7-8 साल पहले अधिकांश यूरिया हमारे खेतों तक नहीं पहुंच पाता था और कालाबाजारी के कारण नष्ट हो जाता था. किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में सहकारिता से समृद्धि कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ये बातें कही. पीएम ने कहा कि भारत विदेश से यूरिया का आयात करता है, जिसमें 50 किलो यूरिया की एक बोरी की कीमत 3,500 रुपये है, लेकिन देश में यूरिया की एक ही बोरी सिर्फ 300 रुपये में किसानों को दी जाती है. हमारी सरकार यूरिया की एक बोरी पर 3,200 रुपये का भार वहन करती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली में स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आईएएस दंपति का खुलकर बचाव किया है. शनिवार को बदायूं पहुंचीं मेनका गांधी ने कहा कि आईएएस खिरवार दंपति को साजिश के तहत दिल्ली से हटाया गया है. मेनका ने कहा कि मैं खिरवार दंपति को अच्छी तरह जानती हूं. उन पर जो आरोप लगे हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं. मेनका गांधी ने केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि ये कौन सा तरीका है कि किसी को भी उठाकर कहीं भी फेंक दिया. उन्होंने यह भी कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छे अधिकारियों की जरूरत है. मुंबई से गोरखपुर के लिए चले स्पाइसजेट विमान 737 SG-385 को वापस मुंबई ही लैंड करवाना पड़ गया. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही विमान के बाहरी विंडशील्ड पर क्रैक दिखाई पड़े, जिसके तुरंत बाद फ्लाइट को वापस मुंबई लैंड करवाने का फैसला हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुंबई से विमान ने सही टेक ऑफ कर लिया था. लेकिन बीच उड़ान के दौरान बाहरी विंडशील्ड पर क्रैक नजर आए. उसके बाद ATC को जानकारी दी गई और विमान को वापस मुंबई लैंड करवाने का निर्णय हुआ. ये एक सामान्य लैंडिंग थी, कोई इमरजेंसी वाली स्थिति पैदा नहीं हुई थी. आपने हाल ही एक फिल्म देखी होगी KGF, जिसमें सारी लड़ाई ही सोने की खान पर कब्जे को लेकर थी. फिल्म में अभिनेता यश यानी की 'रॉकी भाई' सबसे बड़े सोने की खदान पर कब्जा कर लेता है और उससे इतना सोना निकलता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. अब केजीएफ की तरह ही बिहार के जमुई में भी देश के सबसे बड़े सोने की खदान से सोना निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि यहां ये काम कोई रॉकी भाई नहीं, बल्कि लोगों के हित में राज्य सरकार करेगी. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन सोने का भंडार मौजूद है. आज आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 के बाद पहली बार खिताब जीतना चाहेगी दोहराना चाहेगी, वहीं अपने डेब्यू सीजन में ही दिग्गज टीमों को धूल चटा चुकी गुजरात टाइटन्स नया इतिहास रचने की फिराक में होगी. दो महीने पहले जब आईपीएल का 15वां सीजन शुरू हुआ था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल मुकाबले में संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या की टीम आमने-सामने होगी. फिलहाल के लिए इतना ही देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिये आजतक डॉट इन के साथ. |