नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पूरी दुनिया को अब ये दिख रहा है कि पाकिस्तान बहुत अंदर तक डरा हुआ है. जिस तरह की हलचल हिंदुस्तान में दिख रही है, उससे पाकिस्तान अब और ज्यादा घबरा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस फैसले का स्वागत किया. इसके अलावा, आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं, अमूल ने 1 मई 2025 से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं, जो पूरे देश में लागू होंगे. और अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर बुधवार को उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिससे इस साल की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई. |