नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की. 90 मिनट चली बैठक में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास 7, लोक लक्ष्य मार्ग पर मुलाकात की. मदर डेयरी ने दूध की कीमत में इजाफा किया है. अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देना होगा. आज (बुधवार) से नए कीमत लागू हो गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देर रात दावा किया कि हमें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है, जो यह संकेत देती है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य हमला कर सकता है. |