| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिपलाइन ऑपरेटर से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) पूछताछ करेगी. एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस अब ऑपरेटर से इस संबंध में दोबारा सवाल-जवाब करेगी. लखनऊ के हजरतगंज इलाके से एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. घोटाले से प्रभावित न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के डिपॉजिटर्स ने सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे शहर में विरोध प्रदर्शन किया और संस्था के पुनरुद्धार या मर्जर पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी बिजली कटौती की खबर मिली है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन देशों की राजधानियों में भी बिजली गुल है. फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं. |