नमस्कार, आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. गृह मंत्रालय (MHA) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडीखास इलाके में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने एक नागरिक पर गोलीबारी कर दी. घायल व्यक्ति की पहचान 43 वर्षीय गुलाम रसूल मागरे के रूप में हुई है जो कंडीखास, कुपवाड़ा के रहने वाले हैं. वहीं, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अपने डिप्टी का ऐलान किया है जो आने वाले समय में उनके उत्तराधिकारी भी हो सकते हैं. इस डिप्टी पोस्ट के लिए उन्होंने अपने करीबी सहयोगी हुसैन अल-शेख को नामित किया है. इस फैसले का फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (PLO) ने शनिवार को ऐलान किया. |