नमस्कार, आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है. सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. इसे लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक अहम बैठक होगी. बैठक में जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है. वहीं, उत्तरी सिक्किम में लाचेन-चुंगथांग रोड पर मुन्शीथांग और लाचुंग-चुंगथांग रोड पर लेमा/बॉब के पास भारी भूस्खलन हुआ है. क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे रास्ते बेहद खतरनाक हो गए हैं और खासकर रात में यात्रा करना असंभव हो गया है. |