| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता कर सकते हैं. पहलगाम हमले का मकसद दहशत फैलाना और निर्दोषों की हत्या करना था. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस, आर्म्स एक्ट और UAPA की धाराओं के तहत औपचारिक FIR (केस संख्या 25/2025) दर्ज की गई है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने मंगलवार को इस कायराना हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए अगले ही दिन यानी कि बुधवार को 5 बड़े फैसले लिए. वहीं, पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत द्वारा उठाए गए सख्त कदम से पाकिस्तान बिलबिला गया है. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है. |