नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, भगोड़े मेहुल चोकसी की बेल्जियम में हुई गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसी CBI के अनुरोध पर हुई. इसके अलावा, तहव्वुर राणा से NIA रोज 8 से 10 घंटे की पूछताछ कर रही है, जिससे 26/11 हमले के पीछे की गहरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके. वहीं, सुपर स्टार सलमान खान को नई धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. और डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है. |